Young Writer, चहनियां। कस्बा स्थित मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन आफ ग्रुप संस्था के संस्थापक चेयरमैन डा. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र छत्राओ को एक आयोजन कर स्मार्ट फोन का वितरण किया। स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में पीजी कालेज में 651 छात्र छत्राओ, महिला महाविद्यालय में 209 छात्र छात्राओं व बिधि महाविद्यालय सुरतापुर में 134 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
संस्था के चेयरमैन डा.राजेन्द्र प्रताप सिंह व निदेशक डा.आशुतोष कुमार सिंह ने भगवान गणेश व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो योजना चलायी जा रही है वह बेशक शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। शासन हर स्तर पर छात्र छात्राओं अभिभावकों के साथ खड़ा रहकर उनके शिक्षा स्तर में सुधार के साथ साथ उनकी आर्थिक मदद भी कर रही है। निदेशक डा.आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह जो स्मार्ट फोन आज आपके हाथ में है यह आज के डिजिटल युग की मांग है। यदि छात्र छात्रा इसका सदुपयोग करें और अपने ज्ञान का विस्तार करें। कहा कि शासन की मंशा और नीति के अनुसार हम सबको सार्थक और सकारात्मक पहल करते हुए इसका सदुपयोग करते हुए लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान प्राचार्य अजय कुमार सिंह, विनय सिंह, डा.अजय कुमार सिंह, राधाकांत पाठक, नवनीत तिवारी, सीमा सिंह, उमेश यादव, अमरजीत यादव, लवकुश पाण्डेय, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।