Young Writer, सकलडीहा। लम्बे समय से शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दस सूत्री मांगों को लेकर बीईओ चन्द्रशेखर आजाद को धरहरा बीआरसी पर पत्रक सौपा। इस दौरान शिक्षक संघ ने मांगों को पूरा होने तक लामबंद रहने की चेतावनी दिया।
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ प्रदेश में निजीकरण एवं आउट सोर्सिंग पर रोक लगाने की मांग किया। छठें वेतन के समस्त वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने की मांग की। अध्यक्ष मदन तिवारी ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों को नियमावली में संशोधन कर सहायक अध्यापक पद पर नियमित व समायोजित करने की मांग रखा। शिक्षक हिमांशु पांडेय, चन्द्रमौलिक दीक्षित, धीरज शाह ने रसोईया, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मी, विशेष शिक्षकों ए अनय संविदाकर्मियों को विनियमित करने की मांग उठाया। इस मौके पर दीनदयाल सिंह यादव, आशुतोष गिरी, अखिलेश शर्मा, विरेन्द्र सिंह, जयप्रदा सिंह, रजनी गुप्ता, किरन, प्रीति अग्निहोत्री, सत्यप्रकाश, विनोद, हिमांशु पांडेय, धीरज शाह, रणधीर आनंद आदि शिक्षक मौजूद रहे।