Young Writer, चंदौली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान रमेश जायसवाल ने सरकार द्वारा आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को मेले के सफल आयोजन में भाग लेने के लिए आभार भी जताया। कहा कि सरकार शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार व नौकरी से जोड़ने की पहल कर रही है। सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता बताया कि तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्हें एक वर्ष के लिए अप्रेंटिसशिप करना अति आवश्यक हो गया है जो उनके आगे के कार्य के लिए उन्हें कार्य कुशलता प्रदान करता है तथा अप्रेंटिसशिप मेला में अधिक से अधिक बच्चों के आने पर खुशी इजहार किया। बताया कि आईटीआई प्रशिक्षण के बाद सरकार बच्चों को नियोजित करने का एक रास्ता खोला है और आप सभी बच्चे कंपनियों में कार्य कर एक कुशल कारीगर बनकर भारत में आत्मनिर्भर होकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। इस मौके पर जिला उपक्रम अधिकारी गौरव मिश्रा, अमित कुमार श्रीवास्तव, रामनगर इंडस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष डीएस मिश्रा, रामलाल, चंदा, साजिदा, मनोज विश्वकर्मा, एसके साहू, सुनील सिंह, सुशील सिंह, राजेंद्र प्रसाद गौतम, अब्दूल कुद्दुश,जयन्द यादव मौजूद रहे। संचालन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने किया।