Young Writer, Chandauli: नियामताबाद क्षेत्र के सरेसर पौधशाला में कुल 5 लाख पौधे तैयार किए गए थे। जिसमें ग्राम पंचायत, नगर पालिका, औद्योगिक क्षेत्र सहित समस्त विभागों में आवंटित कर भेजवाया गया है। अभी बहुत से जगह पर पौधे नहीं जा पाए हैं। उसे भी विभाग द्वारा भेजवाने की कवायद की जा रही है।
पर्यावरण शुद्ध रखने के उद्देश्य से शासन स्तर पर वन विभाग द्वारा लाखों पौधारोपण विभिन्न विभागों के माध्यम से कराया जा रहा है। सरेसर स्थित पौधशाला में आम, आवला, अमरूद, सागौन, कांजी, शीशम, जामुन, नींबू, इमली, अनार सहित 5 लाख पौधे तैयार किए गए थे। जिसको ग्राम पंचायत नगर नगर पालिका औद्योगिक क्षेत्र अस्पताल विद्यालयों सहित समस्त विभागों को आवंटित किया गयाहै। इसमें बहुत से पौधों का वितरण कर दिया गया है। कुछ पौधे बाकी है जिसको जल्द वितरित कर पर्यावरण को शुद्ध रखना के लिए खाली जमीनों पर लगवाने का काम किया जाएगा।
इस संबंध में रेंजर रामनारायण ने बताया कि सरेसर नर्सरी में तैयार किए गए पौधों का वितरण किया जा चुका है ।अभी कुछ बाकी है। जिसको जल्द ही वितरण कर दिया जाएगा। अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी होने की जरूरत है। ताकि लगाने के बाद इसकी रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाले। जिससे पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा हो सके और हमारी जिंदगी को बेहतर बना सके।