30.5 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

छोटी दीपावली व धनतेरसः खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहे बाजार

- Advertisement -


छूट व आफर के जरिए दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाया

Young Writer, चंदौली। धनतेरस त्यौहार पर शनिवार को जनपद के बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार नजर आए। इस दौरान घर-गृहस्थी के सामान की खरीद के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण व वाहनों की जमकर खरीद की गई। लोग ने धनतेरस की शुभ घड़ी में अपनी आवश्यकतानुसार खरीद किया। शाम होते-होते पूरा का पूरा बाजार रंग-बिरंगी रौशनी से जगमग हो उठा। नगरीय व कस्बाई इलाके के लोगों ने इलेक्ट्रनिक, सजावट और ऑटो मोबाइल आदि के सामान से लेकर कपड़े-गहनों की खरीदारी भी शुरू हो गई है।

चंदौली बाजार में गीता ज्वेलर्स पर सोने-चांदी के आभूषण की खरीद करते ग्राहक।

चंदौली नगर के चांदनी मार्केट व पुरानी बाजार के साथ-साथ बाजार के अन्य हिस्सों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चहल-पहल दिखी। चांदनी मार्केट में बर्तन व सोने-चांदी के आभूषण की दुकानें धनतेरस के मद्देनजर सजी नजर आयी। लोगों ने खासकर घर-गृहस्थी के सामान के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई। वहीं दुकानदारों द्वारा खरीद में इजाफा और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अबकी बार आनलाइन खरीद-फरोख्त का मार्केट पर सीधा असर दिखा। इस प्रभाव को कर करने के लिए दुकानदारों ने खरीद छूट देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित का भी प्रयास किया। दूसरी ओर दिवाली पर्व के मद्देनजर लोग एक-दूसरे को बधाइयों के साथ उपहार देने की भी परंपरा का शुरूआत धनतेरस से करते हुए दिखे। इसके लिए दुकानों पर लोग मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स के पैकेट, बर्तन, चांदी के सिक्के आदि की खरीदारी करेंगे। इसके अलावा शोपीस, सजावटी सामान, बर्तन आदि को भी लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। चंदौली स्थित आदित्य नारायण हुंडई एजेंसी पर गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ दिखी। प्रबंधक अमित सिंह ने ग्राहकों को गाड़ी की चाबी सौंपी और त्यौहार की खुशियां बांटी।

चंदौली बाजार में बर्तन की दुकान से खरीद करती महिलाएं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights