17 C
Chandauli
Friday, January 23, 2026

Buy now

Govt ITI Rewsa Chandauli में 22 नवंबर को लग रहा रोजगार मेला‚ युवा करें आवेदन

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय चंदौली एवं राजकीय आईटीआई रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में 22 नवम्बर को राजकीय आईटीआई रेवसा चन्दौली में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। उक्त रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

इस रोजगार में विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुब्रोस लिव(नोएडा),स्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड (बैगलुरू) एवं क्वेसकार्प लिमिटेड द्वारा टाटा मोटर्स,फिएट (पुणे), वेस्ट्रान (बैगलुरू) एवं एसआईएस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड(ट्रेनिंग चार्ज अप्लाइड) हेतु प्रतिभागी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मूल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल राजकीय आईटीआई रेवसा चन्दौली पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights