प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का विद्यालय में हुआ स्वागत
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के हथियानी गांव स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का तिलक लगाने साथ उन पर फूल बरसाए गए। इसके बाद स्कूल चलो रैली निकालकर बच्चों व शिक्षकों ने पूरे गांव का भ्रमण किया। साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित व जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई से सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो चुका है। पहले दिन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का शिक्षकों के द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण किए जाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शिक्षा के महत्व से रूबरू भी कराया।
कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार तक मदद पहुंचाने का भी काम कर रही है। इसके बाद विद्यालय की टीम ने स्कूल चलो रैली निकाली और गांव का भ्रमण किया। अभिभावकों का आह्वान किया कि जो बच्चे स्कूलों में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। उनका नामांकन कराकर उन्हें स्कूल भेजने की पहल करें, ताकि बच्चों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर सउद अहमद, अजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार, रामाज्ञा तिवारी, स्वाति, ममता यादव, सरिता, नीलम देवी, निधि नाम देव आदि उपस्थित रहे।