सकलडीहा। बिजली विभाग की ओर से कस्बा में नंगी तार को हटाने के लिये जगह जगह बिजली पोल और केबिल लगाया जा रहा है। सोमवार को देर शाम को बिजली पोल के लिये खोदाई के दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगया। मंगलवार को सुबह पेयजल आपूर्ति शुरू होने पर कोतवाली मार्ग से लेकर कोतवाली में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगया। क्षतिग्रस्त पाइप के कारण उपभोक्ताओं के घरों में दुषित पानी जाने से आक्रोश है। कस्बावासियों ने क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की मांग किया है। इस दौरान सुबह शाम हजारो लीटर पेयजल का पानी बर्बाद हो रहा है।
प्राइवेट कंपनी की ओर से कस्बा सहित गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नंगी तार हटाकर केबल तार लगाया जा रहा है। इसके साथ ही लटकती तारों को दुरूस्त करने के लिये जगह जगह बिजली के पोल लगाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से कस्बा में बिजली पोल के लिये जगह जगह खोदाई कराते हुए पोल लगाया जा रहा है। कोतवाली मार्ग पर बिजली पोल लगाने के लिये खोदाई कराई जा रही थी। इसी बीच जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगया। सुबह पानी की आपूर्ति शुरू होने पर कोतवाली मार्ग से लेकर कोतवाली में जलभराव की स्थिती उत्पन्न होने से काफी समस्या हुई। उपभोक्ता के घर दूषित पानी पहुंचने के कारण पेयजल के लिये समस्या होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताया। उधर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने संबधी ठेकेदार को फोन कर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराने को कहा।