32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

सड़क दुर्घटना एवं आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य हुआ मॉक ड्रिल

- Advertisement -

चंदौली। डीएम ईशा दुहन एवं एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन, पीआरवी, फायर सर्विस, एम्बुलेंस, चिकित्सा, एनएचआई आदि विभागों का मॉक ड्रिल हुआ। इस दौरान सड़क दुर्घटना एवं आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य सहित संबंधित विभागों के रिस्पांस टाइम का परीक्षण किया गया।
इस दौरान सदर कोतवाली के कटसिला पेट्रोल पम्प के पास दो बसों की आमने-सामने की टक्कर होने और उसमें आठ 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल और 35-40 लोगों के चोटिल होने की सूचना प्रसारित करायी गई। इसपर तत्काल पर एडीएम उमेश मिश्रा, सदर एसडीएम सदर अजय मिश्रा, सदर सीओ रामवीर, प्रभारी निरीक्षक पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर, पीआरवी वाहन, एनएचआई टीम, एम्बुलेंस आदि मौके पर पहुंच गयीं। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। वहीं क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा यातायात संचालित कराया गया।

यह देख आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। लेकिन बाद में मार्क ड्रिल की जानकारी होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। इस सबंध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने कि ठंड का मौसम चल रहा है। इस दौरान पड़ने वाले कुहासे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत यह ड्रिल कराई गई। मॉक ड्रिल से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जो निर्धारित प्रक्रिया है। उसका पालन हो रहा है अथवा नहीं। इसमें क्या सुधार या बदलाव करने की आवश्यकता है। सभी विभागों का रिस्पांस टाइम कितना है। यह भी पता चल जाता है। मॉक ड्रिल काफी उच्च स्तर का एवं प्रभावशाली रहा। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चंदौली पुलिस की ओरसे लगातार प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार, इक़बाल अहमद ,पुलिसकर्मियों के साथ लेखपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights