- खानपान के स्टॉल, विज्ञान व कला प्रदर्शनी के साथ सजीव झांकियों ने मोहा मन
- चन्दौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर ब्रांच में रविवार को क्रिसमस डे के अवसर पर बाल मेला 2022 का आयोजन किया गया। बाल मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उमेश प्रसाद सिंह जी व कार्यक्रम अध्यक्ष स्थानीय मस्जिद के इमाम आदरणीय मोहम्मद सूफी नसीम अहमद जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाल मेला में बतौर विशिष्ट अतिथि आदरणीय हाफिज मोहम्मद इश्तियाक जी, वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय रंजीत सिंह जी सामाजिक कार्यकर्ता आदरणीय सुशील यादव जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
- इस दौरान खानपान के लगभग 30 स्टालों पर बच्चों ने लजीज व्यंजन सजा रखे थे ।
- इसके अलावा विज्ञान प्रदर्शनी के तरह-तरह के मॉडल, कला मॉडल व सजीव झांकियां भी प्रस्तुत की गई थी। सजीव झांकियों में भारत माता, राष्ट्रीय एकता, बाल मजदूरी, नारी शिक्षा, विभिन्न संस्कृतियों का नृत्य, पर्यावरण और स्पोर्ट्स की झांकियां प्रमुख आकर्षण की केंद्र थीं।
- जरा डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अनोखा अनुभव होता है बचपन का जिसे व्यक्ति जीवन भर सजो कर रखता है बचपन में ही बाजार का अनुभव इस छोटे से बाल मेला में हो जाता है जो बाजार को समझने में काफी सहायक होता है।
- अतिथियों का स्वागत सीएमडी ग्रुप सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सीपीएस परशुरामपुर के प्रधानाचार्य विवाह सिंह ने किया इस मौके पर आशीष सिंह डॉ.सुशील वर्मा, सत्यम वर्मा, अशोक कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुशील त्रिपाठी, रवि कुमार ,अजीत कुमार, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार, पूजा यादव, छाया तिवारी, रायना, रूबी, शाहिदा, नाजिश, आकांक्षा, सीता जैसल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।