गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती
Young Writer, Chandauli: गुरुकुल स्कूल जसूरी चंदौली में गुरुवार को मुंशी प्रेम चंद की जयंती पर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की ओर से निबंध, सुलेख व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट के साथ-साथ गोल्ड सिल्वर व ब्रांज मेडल से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जहां सभी लोग इंग्लिश माध्यम की तरफ आकर्षित हो रहे, वहीं स्कूल द्वारा हिन्दी व साहित्य एवं लेखन पर भी ज़ोर दिया जा रहा है जिससे बच्चे अपनी मात्रा भाषा को अच्छे जान सके। हम सभी हिन्दी भाषा और उसके इतिहास को पढ़ने व जानने की जरूरत है। कहा कि मुंशी प्रेमचंद हमारे पड़ोसी जनपद वाराणसी के लमही में पैदा हुए और उन्होंने अपने उपन्यास, कहानियों व रचनाओं से अमिट छाप छोड़ गए। आज भी पूरी दुनिया हिन्दी साहित्य को दिए गए उनके योगदान के लिए याद करती है।

Manoj Singh W ने कहा कि शिक्षा इंसान को समाज में सम्मान व स्थान दिलाती है। इसलिए सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। कहा कि आज यूपी में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना के साथ ही उसे सुदृढ़ करे, ताकि गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा हासिल करने में कोई परेशानी या बाधा न उत्पन्न हो सके। भरोसा दिया कि बच्चों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत स्तर पर जो हो सकेगा सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकान्त, शम्सुद्दीन, प्रिया, मधु श्रीवास्तव, परवेज़, रौशन, सुभाष, खुशबू सिद्दीक़ी, ख़ुशी सिंह, अर्चना, विनोद कुमार उपस्थित थे।