चंदौली। कोतवाली पुलिस नगर में लग रहे जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा अपने हद से बाहर पटरियों व सरकारी जमीन पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को देखा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने संबंधित दुकानदार को बुलाकर फटकार लगाई। कहा कि आप सभी के इस तरह के कृत्य एवं व्यवहार से नगर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लिहाजा अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लें और सामान को दुकान के अंदर ही रखें। अगली बार सामान दुकान के बाहर मिला तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं दुकान का चालान भी कर दिया जाएगा। नगर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है लिहाजा पुलिस के इस कार्य में सहयोग करें। पुलिस के इस अभियान के कारण दुकानदार बाहर रखे सामान को धड़ाधड़ अंदर करते दिखे। इस दौरान कस्बा इंचार्ज विपिन सिंह भी मौजूद रहे।