चंदौली । सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी । घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई । वही दो गंभीर रुप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई ।
बताते हैं कि सदर कोतवाली के खगवल गांव निवासी राममूरत यादव 60 वर्ष अंकित यादव 16 वर्ष और आशीष यादव 18 वर्ष बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए चकिया क्षेत्र के रामपुर भभौरा गांव गए थे । गुरुवार को तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे । इसी बीच फत्तेपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को जोदार टक्कर मारते हुए आगे निगल गई । बाइक सवार सड़क पर गिर गए । घटना में राममूरत की मौके पर मौत हो गयी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया । जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए।