चंदौली। मुख्यालय स्थित विकास भवन के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को मुगलसराय की तरफ से आ रहे बाइक दो सवार युवक को तेज़ रफ़्तार टक्कर टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दोनों युवक को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वही ट्रक चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया।
बताते हैं कि चंदौली के बबुरी रोड निवासी पवन सिंह 18 वर्ष रूद्र प्रताप सिंह 15 वर्ष बाइक से मुगलसराय गए थे। घर लौटते समय विकास भवन के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए अवस्था में आसपास के लोगों ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने युवकों की हालत गंभीर होकर होने पर घबरा गए और इलाज कार्य में जुट गए।