चंदौली । धानापुर थाना कस्बा स्थित ससुराल आए व्यक्ति ने बुधवार को अपनी पत्नी से विवाद होने पर पत्नी से नाराज होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । घटना से पूरे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फाफन में परिजनों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख चंदौली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
बताते है कि बबुरी थाना क्षेत्र के बहोरा गांव निवासी राम प्रताप तिवारी उर्फ कल्लू 45 वर्ष प्राइवेट नौकरी करते थे । एक वर्ष बाद घर लौटे तो अपनी पत्नी निशु देवी को लेकर धानापुर कस्बा स्थित अपने ससुराल पहुंच गए । बुधवार को पति – पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया किसी बात से नाराज होकर कल्लू ने जहरीला पदार्थ खा लिया । हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया । आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया गया है । कल्लू की मौत से उसकी पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।