चंदौली।सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर अमावल गांव के सिवान में गुरुवार को तालाब में डूब रहे 19 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने देखा तो उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए और किसी तरह युवक को बाहर निकाल कर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। तो वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
बताते है कि चतुर्भुज पुर गांव निवासी मनोज यादव अमवाल गांव में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है। उनका एक पुत्र शिवम यादव 19 वर्ष और दो पुत्री नेहा और वर्षा हैं । घर पर मनोज यादव के बड़े भाई प्रमोद यादव की बेटी की शादी थी ।सुबह से ही शादी की तैयारी चल रही थी । मनोज यादव का पुत्र शिवम सुबह उठने के बाद अमावल चतुर्भुजपुर गांव के सिवान में टहलने चला गया। इसी दौरान सिवान में स्थित गहरे तालाब में पैर फिसलने से पानी में चला गया। और देखते ही देखते शिवम डूबने लगा।आसपास टहल रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे किसी तरह युवक को पानी से बाहन निकाल । और तत्काल उसको लेकर निजी अस्पताल पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को शुभम के मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया।