चंदौली।शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया- चंदौली मार्ग पर ठेकहां गांव के समीप गुरुवार मोटरसाइकिल व टैम्पू की आमने सामने की टक्कर में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल चारो घायलों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बड़गावां गांव के निवासी यहिया प्रधान व सफीक अहमद बाईक द्वारा चकिया से वापस घर आ रहे थे। जैसे ही ठेकहां गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रही टैम्पू से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक पर बैठे यहिया प्रधान 75 वर्ष, सफीक अहमद 52 वर्ष व टैम्पू चालक अनिल 27 वर्ष टैम्पू सवार सैयदराजा निवासी प्रवीन मौर्य 26 वर्ष घायल हो गये।वही टैम्पू में सैयदराजा थाना के नेवादा गांव निवासी महिला सुमन 30 वर्ष की इलाज के दौरान संयुक्त जिलाचिकित्सालय में मौत हो गयी।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।वही घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दिया गया। महिला के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।