सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप कमालपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत होगयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होगया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया है। वही दूसरे युवक की शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजा है। घटना के बाद पिकअप चालक मौका देख फरार हो गया है। पुलिस सीसी टीवी कैमरा के माध्यम से वाहन की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आजाद कुमार सक्सेना और 25 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ हलचल सकलडीहा सघन तिराहा से अपने गांव छित्तमपुर लौट रहे थे। विशुनपुरा गांव के समीप पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवक को आनन फानन में अपने वाहन से सीएचसी ले गये। जहां डॉक्टरों ने आजाद कुमार सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। रोहित कुमार की हालत गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक की मौत हो गयी है। जिसका शव को पीएम के लिये जिला मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। वही दूसरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज चल रहा है।

