चन्दौली।थाना अलीनगर पुलिस ने गुरुवार को नौबतपुर में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक गिरोहों को अलीनगर पुलिस ने बरठीकमरौर से गिरफ्तार किया।जिनके पास से बेशकीमती अष्टधातु के संख बरामद हुए वही अभियुक्त फर्जी लाइसेंस से लेकर वन विभाग की जाली रशिद और ई चालान बनाने का भी काम करते थे अलीनगर पुलिस ने अभियुक्त के पास से लैपटॉप प्रिंटर स्कैनर मोहर आदि बरामद किए।