चंदौली धिना थाना क्षेत्र के सबल जलालपुर मोड़ पर रविवार की शाम मोटरसाइकिल और टेम्पू में आमने सामने जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाइक चालक व टेम्पू पर सवार लोगों को सड़क से उठाकर तत्काल पुलिस को सूचना दिया। वही घटना के बाद पर टेम्पू चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुग्रीव गुप्ता व कांस्टेबल संजय सिंह ने दोनों घायलों को बरहनी अस्पताल भर्ती कराया।जंहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार नरवन परगना के अमड़ा गांव निवासी संजय कुमार बाइक से रविवार की शाम कमालपुर बाजार जा रहा रहे थे।वही कमालपुर बाजार से टेम्पू चालक सवारी लेकर धीना स्टेशन जा रहा है। सबल जलालपुर मोड़ पर टेम्पू व बाइक में सीधे टक्कर हो गई।इससे बाइक सवार संजय कुमार 25 वर्ष व टेम्पू में सवार हरपुर जमानिया गाजीपुर निवासी नथुनी राम 40 वर्षीय घायल हो गए। नथुनी राम अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ शनिवार को बहन सरोज की सास की मृत्यु पर द्वार करने गए।थे रविवार को रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाकर कमालपुर से टेम्पो में सवार होकर धीना स्टेशन ट्रेन पकड़क अपने घर जा रहे थे जैसे ही वो जलालपुर मोड़ के पास पहुचे की मोटरसाईकिल और टेम्पों में सीधी टक्कर हो गयी।जिसमे वो बुरी तरह घायल हो गये ग्रामीणों व पुलिस की सहायता से नथुनी व संजय को जिला अस्पताल पहुचाया गया।जहा इलाज के दौरान नथुनी की मौत हो गयी। में जाकर मृत्यु हो गयी के सबलजलालपुर मोड़ पर वाहनों की टक्कर से दुर्घटना होती है।यहां अंधा मोड़ है।जहाँ स्पीड ब्रेकर बनाया जाना जरूरी है।नही तो कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।