34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

मुगलसराय विधायक शिकायत पर पहुँचे जिला चिकित्सालय,निरीक्षण के दौरान चिकित्सको को चेताया

- Advertisement -


मुगलसराय विधायक ने संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण
चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने शुक्रवार को पंडित कमलापति जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सकों को चेताया कि प्रत्येक दशा में मरीजों का शासन के आदेश के अनुरूप इलाज किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो शासन को अवगत कराया जाएगा। कहा कि मरीजों को कदापि बाहर की दवा न लिखी जाए। दोपहर में एक बजे के लगभग जिला अस्पताल में पहुंचे विधायक ने ओपीडी सहित भर्ती मरीजों के वार्डों का हाल जाना। मरीजों से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। आक्सीजन के साथ अस्पताल में दवा मिल रही है कि नहीं। विधायक को शिकायत मिली कि चिकित्सक डा अभिनव मिश्रा अपने घर पर मरीजों को बुलाकर इलाज करते हैं। विधायक ने सख्त नाराजगी जताते हुए जांच कर चिकित्सक पर कार्रवाई करने को कहा। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों का उचित उपचार होना आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने को कहा। विधायक ने कहा कि यहां आने वाले मरीजों का इलाज समय पर होना सुनिश्चित करें। इसके बाबत किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। सीएमओ डा वाईके राय, सीएमएस डा उर्मिला सिंह, पिछड़ा आयेाग के सदस्य शिवमंगल बिखर, संजय, दिलीप सोनकर, रविंद्र गोड़ , नारायण दास जायसवाल आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights