11.6 C
New York
Saturday, March 15, 2025

Buy now

यथार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में मना राष्ट्रीय बालिका दिवस,बोले डा.धनंजय सिंह बेटियों की शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर

- Advertisement -



चंदौली। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में हमारी बेटियां हमारी पहचान का नारा देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दिन के लिए जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा रिशु यादव को कॉलेज डायरेक्टर नामित किया गया। इस मौके पर नवनिर्मित कॉलेज डायरेक्टर ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रबंधक डा.धनंजय सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार बेटियों की बेहतर शिक्षा तथा भविष्य हेतु अनेकों प्रकार की योजनाओं सहित छात्रवृति की सुविधा तथा बेटियों के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच कानूनन अपराध है। ऐसे गैर कानूनी जांच करवाने वाले व्यक्ति और जांच करने वाले डॉक्टर दोनों को 3 से 5 वर्ष तक की कैद तथा 50 हजार से एक लाख तक जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कॉलेज में अध्ययनरत सभी छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे ने उज्ज्वल भविष्य के लिए बेटियों को सशक्त बनाए जाने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्य, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, अर्चना राज, रीता पाल, इंदू पाल, प्रियंका दुबे, अभिषेक पांडेय, विकास यादव, आरती चौहान, आंचल वर्मा, अंजनी, सताक्षी, शिवम मौर्या, जुली, गज़ाला नाजमीन अन्नू कुमारी, मधु सेठ, प्रगति, विजयलक्ष्मी, ख़ुशबू, प्रतीक्षा, शिवानी, शुभांगी, फुलगेन, आरती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights