33 C
Chandauli
Thursday, July 3, 2025

Buy now

राजस्थान के अलवर में तैनात चंदौली के जवान की इस कारण हो गई मौत,गांव में छाया मातम

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर टांडाकला निवासी शमशेर सिंह के फ़ौजी पुत्र 40 वर्सीय मनीष कुमार सिंह की राजस्थान के अलवर में ड्यूटी के दौरान किडनी फेल हो गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। फौजी के मौत की सूचना पर गांव में मातम छा गया है। घर पर मौजूद पिता को ढांढस बढ़ाने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है।

Babu Tufani

बताते हैं कि सरफुद्दीनपुर निवासी किसान शमशेर सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह 30 मार्च 2004 को भारतीय सेना के जाट रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर चयनित हुए थे। इस दौरान वे भारत के कई स्थानों पर ड्यूटी दे चुके है। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में थी, जहां शुक्रवार की देर रात को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिये नयी दिल्ली स्थित आर एंड आर आर्मी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात को इनकी मौत हो गयी। एक दिन की बीमारी में ही भारतीय सेना के जवान की मौत से गांव में मातम छा गया है। इनकी माता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। इनकी पत्नी ममता सिंह अपने बच्चों साजन सिंह (17वर्ष) व अनन्या सिंह (12 वर्ष) के साथ वाराणसी स्थित आवास पर रहते है। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मृतक फ़ौजी के भाई जेल पुलिस सतीश सिंह ने फोन पर पत्र प्रतिनिधि को बताया की कागजी कार्यवाही के बाद रविवार को बड़े भाई फ़ौजी मनीष कुमार सिंह की डेड बॉडी गांव सरफुद्दीनपुर लाया जायेगा, जहां गंगा तट पर नियमानुसार उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights