Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मारूफपुर के अन्तर्गत नैढी गांव में मठेलू हाशमी के घर विगत दिनों बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी, जिससे घर में रखे दैनिक उपयोग के सामान सहित अन्य आवश्यक सभी वस्तुएं जल गयी और परिवार के सामने उपवास करने की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ऐसी हालत की सूचना पाकर भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और विपदा के समय में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर तत्काल दस हजार रूपए की नकद आर्थिक सहायता करते हुए भविष्य में नष्ट हुए करकट और दीवार बनवाने का आश्वासन देकर पीड़ित परिवार की मदद किया। उन्होंने कहा जन प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के लोगों के हर दुख सुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। मैं सदैव अपने कर्तव्य का हर संभव पालन करने का प्रयास करती हूं। साथ ही अपनी क्षमता के अनुसार मदद करके लोगों के दुख को कम करने का प्रयास करती हूं। इस कार्य में आम जनमानस का सहयोग भी काबिलेतारीफ है। कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं लोगों के किसी काम आ पा रही हूं।