चंदौली।दीपावली के पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे नै बुधवार मुख्यालय के वृद्धाश्रम पहुंचकर मिठाई, फल और मोमबत्ती का वितरण किया। यहां पर आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करते हुए वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली के त्यौहार को मनाये जाने हेतु आग्रह किया। इस दौरान बुजुर्गों के रहन-सहन के विषय में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई और बुजुर्गों को मिष्ठान, फल आदि वितरित कर बुजुर्गों के साथ फूलझड़ी पटाखा जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कहा दीवाली हम सभी के जीवन मे खुशिया लेकर आती है।
वही दीपावली के पूर्व संध्या पर जहां विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षकों ने देर शाम अपने- अपने क्षेत्र के गरीब, असहाय परिवार बच्चों के बीच पहुंचकर त्योहार मनाने हेतु मिठाई, फल का वितरण कर उनके साथ कुछ समय व्यतीत कर खुशियां बांटी।सदर सीओ राजेश राय व सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने गरीब के बीच पहुच कर दीवाली की खुशियां बाती