चंदौली। सदर तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक बैठक बार भवन के नीचे की गई। जिसमें देश के उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया।गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दिया गया।
इस दौरान संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रतन टाटा ने अपनी जीवन की शुरुआत बहुत ही कठिन दौर से प्रारंभ किया। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर उद्योग जगत में देश को पहचान दिलाया साथ ही अपने देश का नाम रौशन किया। उन्होंने देश के लाखों लोगों को रोजगार देकर उनके परिवार का भरण पोषण किया। ऐसे इंसान की भरपाई किसी रूप में संभव नही है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विद्या चरण सिंह,आंनद सिंह, राजबहादुर सिंह, राजेश मिश्रा, रवि प्रकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, मणिशंकर सिंह, अंकित सिंह, विजय कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।