डीडीयू नगर। कोहरे और ठंड का असर खत्म होने लगा है। बावजूद ट्रेनों के निरस्त होने और लेट लतीफी का सिलसिला समाप्त नहीं हुआ। बुधवार को अप सीमांचल, जोधपुर, गोड्डा दिल्ली विकली और ब्रह्मपुत्र मेल जबकि डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, केएसआर दानापुर बंगलूरू क्लोन स्पेशल सहित छह ट्रेनें निरस्त रही। वहीं टुंडला कुंभ मेला स्पेशल साढ़े पांच घंटे लेट रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुधवार की शाम पांच बजे तक डाउन की ओर जाने वाली टुंडला-पुरी स्पेशल फेयर कुभ मेला स्पेशल तीन घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस एक घंटे, जोधपुर-हावडृा एक्सप्रेस एक घंटे, आनंद विहार- पुरी नंदन-कानन एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही। इसी तरह आनंद विहार कामाख्या नार्थईस्ट डेढ़ घंटे, आनंद विहार -मधुपुर बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही। वहीं अप की ओर जाने वाली हावड़ा-टुंडला स्पेशल फेयर कुंभ मेला स्पेशल दो घंटे, हावड़ा-भिंड स्पेशल फेयर कुंभ मेला स्पेशल तीन घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, भुवनेश्वर नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस सवा घंटे लेट रही।