चंदौली। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान में न्यायालय स्पेशल जज ई0सी0 एक्ट मीरजापुर द्वारा मु0नं0 19/19 सरकार बनाम विमलेश कुमार धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा अ0सं0 103/17 में वारण्टी प्रेमनाथ मिश्रा को इलिया पुलिस ने कस्बा के समीप गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव निवासी प्रेम नाथ थाना हाजा का HS 7A का अपराधी भी है। जो काफी दिनो से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। जिसके विरूद्ध कई बार माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। जिसको बजे कस्बा से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र सरोज, वरूणेन्द्र राय, उपेन्द्र यादव मौजूद रहे।