इलिया। थाना क्षेत्र के खिलची गांव में भुल्लन पासवान 32 वर्ष ने शुक्रवार की शाम पारिवारिक कलह से तंग आकर गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
बताते हैं कि मजदूर भुल्लन की माली हालत खराब रहने के कारण पत्नी से आए दिन किच-किच होती थी। दिन में भी पत्नी से उसका नोक झोंक हुआ, उसके बाद उसने मकान के अंदर दरवाजा बंद करके बल्ली के सहारे रस्सी का फंदा गले में लगाकर झूल गया। कुछ देर के बाद पत्नी ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज लगाने के बाद भी कुछ भी मालूम न होने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।