चंदौली। बिजली विभाग व बिजलेंस की संयुक्त टीम ने बुधवार को बसनी गांव में बिजली बकायदारों व अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जहा उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी कर रहे 6 अवैध लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ 19 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काट दिए साथ ही बकायदारों से 1.75 लाख की राजस्व वसूल किया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार ने बताया कि हॉट स्पॉट रेड अभियान के तहत बसनी गांव में बिजली विभाग व बिजलेंस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया हैं। जिसमें 10 टीमें लगाई गई थी। अभियान में बिजली विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। इसके साथ 19 बकायदारों का कनेक्शन काट दिया गया हैं। साथ ही उपभोक्ताओं से 1.75 लाख बकाए की वसूली की गयी तथा 110 घरों पर स्मार्ट मीटर लगाया गया हैं।उपखंड अधिकारी विवेक मोहन ने कहा कि बिजली विभाग व बिजलेंस टीम द्वारा क्षेत्रों में प्रतिदिन हॉट स्पॉट रेड एवं मेगा ड्राइव के तहत अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं बकायदारों पर शिकंजा कसा जाएगा। 10 हजार से अधिक बकायदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दे एवं बिजली चोरी न करे और स्मार्ट लगाए जाने में सहयोग प्रदान करें।