चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ गांव के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहा इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताते है कि यह बिहार के थाना चांद क्षेत्र के रहने वाले मिथलेश कुमार 40 वर्ष व सावल 35 वर्ष बाइक से विजय नारायण पुर गांव में अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान हलुआ मड़ई के पास अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार मौके ने पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जब कि दूसरे की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में मृत दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। सैयदराज थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडे ने बताया सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।