डीडीयू नगर। जिले के एक मात्र नगर पालिका परिषद के जन प्रतिनिधि बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक हंगामेदार रही।बैठक में सांसद और विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत कर रहे बावला मुखर्जी और भीम मोदी को निर्वाचित सभासदों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देखते हुए दोनों प्रतिनिधि सभाकक्ष से बाहर चले गए।इसके बाद बैठक सुचारू रूप से चला। कई प्रस्तावों को चर्चा के बाद पारित किया गया। जलकर विभाग के एक प्रस्ताव को सभासदों की विरोध पर स्थगित कर दिया गया। वही मवई खुर्द वार्ड में नगर पालिका की 12 बीघा जमीन है। जिसे प्लाटरों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सभासदों ने कहा कि जनप्रतिनिधि बोर्ड की पूर्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। कि जहां पर भी सरकारी जमीन है।जो दूसरों के कब्जे में है उसे मुक्त कराया जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर भी सभासदों ने जमकर हंगामा किया।नगर के विकास पर मंथन किया।
नगर पालिका जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक बुधवार को सभागार में निर्धारित समय से आरंभ हुई। सभा में 25 वार्डों के सभासद मौजूद रहे।
सभासदों के विरोध के स्वर ऊंचा होते देख दोनों प्रतिनिधि बाहर चले गए। दोनों प्रतिनिधियों के बाहर जाने के बाद बैठक आरंभ हुई और तेरह में बारह प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नगर पालिका के दुकानों के नीलामी का मुद्दा छाया रहा। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ठेके का सीमा समाप्त होने पर पूर्व या वर्तमान फर्म को स्वीकृत करने पर विचार किया गया। अलाव जलाने के लिए निविदा जारी करने पर विचार किया गया।बैठक में विभिन्न वार्डों के सभासद मौजूद रहे। अध्यक्षता चेयरमैन सोनू किन्नर और संचालन अधिशासी अधिकारी व एसडीएम विकास धर ने किया।