43 C
Chandauli
Tuesday, April 22, 2025

Buy now

Shahabganj CHC अस्पताल को चालू कराने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान‚ जनप्रतिनिधियों से भी किया सवाल

- Advertisement -

वृक्ष बन्धु डॉ परशुराम सिंह ने किया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

Young Writer, Shahabganj: शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्र के वर्तमान-पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापारी व समाजसेवियों ने भाग लिया। हस्ताक्षर अभियान कई दिन चलेगा,पहले दिन सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत समाजसेवी व वृक्ष बन्धु परशुराम सिंह ने हस्ताक्षर कर किया।

उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख की आबादी पर एकमात्र स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए नाकाफ़ी है। कहा कि 2009 में हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया था आज लगभग 13-14 वर्ष बीतने के बाद भी हॉस्पिटल का चालू न होना समझ से परे है। हॉस्पिटल का चालू न होना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती है। किसान-मजदूर नेता अजय राय ने कहा कि स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों संख्या काफ़ी ज्यादा है यहां सामुदायिक स्वास्थ्य बनने से गरीबों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने  क्षेत्र की जनता से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में विकास खण्ड कार्यालय परिसर में पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान किसान नेता सतीश चौहान, सजाउद्दीन प्रधान, असगर अली प्रधान, संतोष प्रधान, दीनानाथ, बासदेव, सुजीत तिवारी, विकास पांडेय, रामसूचित द्विवेदी, गुलफाम मिक्कू प्रधान, सुजीत तिवारी, अभय सिंह, शमसाद अंसारी, पंकज दुबे, बलवंत यादव, लालब्रत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights