एसडीएम सकलडीहा ने कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र
Young Writer, धानापुर। उपजिलाधिकारी सकलडीहा ने मंगलवार को धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन चिकित्सकों सहित लगभग दर्जन भर कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चिकित्सकों सहित कर्मचारियों पर कार्यवाही के उपजिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है। एसडीएम मनोज पाठक ने सीएचसी पर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी जो अच्छी पायी गयी। महिला वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं था। जनरल वार्ड में केवल एक मरीज भर्ती था, जिससे इलाज और दवाओं के बाबत जानकारी ली।
उपजिलाधिकारी ने आगामी डाला छठ पर्व के दृष्टिगत विशेष वार्ड बनाये जाने हेतु चिकित्साधिकारी डॉ जेपी गुप्ता को निर्देशित किया। साथ ही एम्बुलेन्स एवं डाक्टरों की एक टीम तैयार रखने के भी निर्देश दिये गये। उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन के बाद दो महिला चिकित्सक सहित तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिनमें डा.श्वेता बरनवाल, डॉ प्रीति सिंह एवं डॉ राजेश भारती अनुपस्थित पाये गये साथ ही साथ कुल आठ कर्मचारियों के जिनमें काउन्सलर अफजल वारी, बीएएम शशांक शेखर मजूमदार, फार्मासिस्ट गोपाल मौर्य, बीसीपीएम विनय कुमार, बीपीएम सविता देवी, एएनएम सुमन देवी, एच.ई.ओ कालिका प्रसाद, चन्द्रवर सिंह यादव के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजा गया है।

