धानापुर। क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान में हर वर्षों की भाँती इस वर्ष भी श्री श्री 1008 परमहंस बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के निर्वाण दिवस पर सिद्धपीठ निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया है जो कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ कलश यात्री सिद्धपीठ धाम खड़ान बाबा की तपोभूमि से गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूम धाम से गंगा घाट नरौली पहुँचे सिद्धपीठ समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने गंगा पूजन किया तदोपरांत सभी कलश यात्री जल भर कर वापस बाबा की समाधी पर पहुंचे और पहुंचकर बाबा का जलाभिसेख किए पांच दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें दिनांक 15 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर में एक बजे से सायं पांच बजे तक श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन किया गया है वृंदावन से पधारे अनूप कृष्ण जी महाराज के कथा वक्ता होंगे इसके साथ ही साथ 15 मार्च की रात्रि कवि सम्मलेन 16 मार्च की रात्रि बिरहा एवं 17 मार्च की रात्रि भोजपूरी गीत संगीत झांकी का आयोजन किया गया है कलश यात्रा में अनुराधा सिंह पिंकी सिंह स्वाती सिंह गुंजा कुमारी अनुष्का अनुपमा अंजली उर्मिला देवी मंजू सिंह परमिला सिंह शकुंतला सिंह मीना देवी बचाऊ सिंह विश्वनाथ खरवार दीपक सिंह बिट्टू सिंह अजीत सिंह अप्पू सिंह गोलू धीरज हरिचरण रमेश सिंह जयभान पांडे सहित सैकड़ों श्रद्धालू शामिल रहे।