Young Writer, चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गया। मौके जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि सकलडीहा क्षेत्र के रतनपुरा गाँव निवासी राजेश राजभर 45 वर्ष अपने पशुओं को चार व भूसा लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वो भोजापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। कि विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। आस पास के ग्रामीणों की सूचना पुलिस ने शव का जांच पड़ताल किया तो मृतक की जेब से आधार कार्ड व फोटो बरामद कर तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दिया।और शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राजेश की मौत खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या ने परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।