चंदौली।इलिया थाना क्षेत्र के माल्दह पुल के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर और सवारी से भरी ऑटो में जबरजस्त टक्कर हो गया। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मचने लगी। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है।
बताते है कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव से आठ लोग आटो में बैठ रिश्तेदारी में जा रहे थे । और जैसे ही उनकी ऑटो इलिया क्षेत्र के माल्दह पुल के पास पहुचा की अचानक सामने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दिया। वही ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व अन्य लोगो को मामूली चोटे आयी।
घटना में मसूद आलम , हमीद , रूणिचा , रसूला बेगम , गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है।उधर पुलिस ने ट्रैक्टर व ऑटो को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।