चन्दौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का हिंगुतरगढ़ निवासी मेघश्याम अपहरण के मामले में कड़े रुख अख्तियार कर रहे है।उन्होंने कार्य मे लापरवाही पर बलुवा थानाध्यक्ष मिथलेश तिवारी को भी हटा दिया। और बलुवा थाने की कमान स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह को सौप दिया है। एसपी की इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दसअसल जिले के धानापुर थानाक्षेत्र के हिंगुतरगढ़ निवासी मेघश्याम की बेटी संतकबीर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। शनिवार की तड़के सुबह मेघश्याम अपनी बेटी को गाजीपुर के औड़िहार रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच अपहरकर्ताओं ने गंगा नदी पर बने रामकरन सेतू पर उनका अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन करके 25 लाख की फिरौती मांग किया। अपहरणकर्ता उनको लेकर चंदौली बार्डर के रास्ते ही गुजरे थें। गाजीपुर पुलिस के सूचना के बाद भी चौकी प्रभारी मारूफपुर ने अपने उच्चाधिकारियों को अपहरण के मामले से अवगत ही नहीं कराया। उक्त मामले में एसपी ने मारूफपुर चौकी प्रभरिको निलंबित कर दिया।
हालांकि गाजीपुर पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और मेघश्याम को सकुशल बरामद कर लिया।