29.7 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चंदौली-कड़ी सुरक्षा के बीच पीईटी परीक्षा सम्पन्न 2752 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

- Advertisement -


चंदौली। जनपद में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी सकुशल सम्पन्न हो गई। इसमें 10560 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 7808 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 2752 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान सेक्टर व स्टेटिक म्ट्रिररेट तैनात रहे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व वाइस रिकार्ड से परीक्षार्थियों पर निगाह रखी गई। वहीं डीएम ईशा दुहन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) के लिए आदर्श इंटर कालेज मांटीगांव, गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज सदलपुरा, बालिका इंटर कालेज व नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज व महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय में ब्लाक ए व बी, सकलडीहा इंटर कालेज में ब्लाक ए व बी और पीजी कालेज सकलडीहा में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह की प्रथम पाली 10 से 12 और द्वितीय पाली 3 से शाम 5 बजे तक हुई। प्रथम पाली में 5280 परीक्षार्थी के सापेक्ष 3892 परीक्षार्थियों उपस्थित रहे और 1388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पंजीकृत 5280 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3916 उपस्थित रहे और 1364 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे। केंद्रों जांच करने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। पर्यवेक्षक, सेक्टर व स्टेटिक म्ट्रिररेट तैनात रहे। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रही। डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी स्थापित केंद्रों पर परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गई है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights