चंदौली।नौगढ़ कस्बा स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में गुरुवार को आग लगने से चार बाइक व मोटर पार्ट्स का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिए घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की वाहन नही पहुचने पर ग्रामीणों ने पानी व बालू डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताते हैं कि नौगढ़ कस्बा निवासी गुलाटी पटेल की कस्बे में मोटर पार्ट्स की दुकान है। और वो बाइक मरम्मत का भी काम करते हैं। गुरुवार की शाम प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अचानक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान के अंदर रखा मोटर पार्ट्स का सामान व मरम्मत के लिए आईं चार बाइक जल गईं। इसी दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की जद में आ गया और तेज आवाज के साथ फट गया। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। घर के बाहर निकलकर देखा तो दुकान से धुआं निकल रहा था। लोगों ने तत्काल फोनकर इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी, लेकिन फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने पानी व बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में मोटर पार्ट्स के टायर, ट्युब, मोबिल,ब्रेक आयल, इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट, बाइक व साईकल के पार्ट्स, शौचालय का दरवाजा और मरम्मत के लाई गई चार बाइक भी जल गईं। जल कर राख हो गयी।