चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र विशुनपुरा गांव के समीप शनिवार की देर रात बबुरी मार्ग पर तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित हो कर।सड़क पर गिर गयी। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर 108 की सहायता जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि बबुरी थाना क्षेत्र के केवटी गांव निवासी कन्हैया दुबे 21 वर्ष विशुनपुरा गांव की तरफ से अपने घर केवटी जा रहे था। जैसे ही वो विशुनपुरा चौराहे पर प्राइमरी स्कूल के पास पहुचा की अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। इससे वो सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। हादसे से उसके सर व हाथ पैर में गंभीर चोट होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर जुटे आस पास ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पर 108 की सहायता से पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होने से युवक सड़क पर गिर गया था गंभीर चोट होने से उसकी मौत हो गई शव के कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है