चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।घटना में बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी वही बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जूट ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना के सरिया गांव निवासी खट्टू सोनकर 50 वर्ष मछली खरीदने व बेचने का काम करते थे शुक्रवार को मुगलसराय मंडी से मछली खरीदकर बाइक से वापस अहरौरा जा रहे थे। जैसे ही वो गोधना गांव के समीप पहुंचे थे, तभी वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रक ने खट्टू सोनकर को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।