चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बलिया कला गांव के समीप शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा एक कि हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया।
बताते है कि केराडीह निवासी रमेश चौहान 35 वर्ष अपने रिश्तेदार जितेंद्र चौहान के साथ बाइक से अहरौरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही बलिया कला गांव के समीप पहुचा की, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं दोनों सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गए। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रमेश चौहान की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।