चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप सर्विस रोड पर शुक्रवार की रात बोलेरो की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल उसको इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के नरसिंगपुर गांव निवासी राजकुमार 48 वर्ष चंदौली बाजार के कुमार वेयर्स की दुकान पर सिलाई का काम करता था। रात दुकान से कम खत्म कर के साइकिल से अपने घर जा रहा था। जैसे ही फुटिया गांव के समीप काली मंदिर के पास पहुंचा की पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार बोलेरो ने उसके साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया दुर्घटना में राजकुमार सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास ग्रामीणों ने तत्काल अपने निजी वाहन से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों से मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।

