चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायलावस्था में आसपास के लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी अरुण सिंह 45 वर्ष अपनी बाइक से किसी कार्य के लिए चंदौली आ रहा है। जैसे ही नरसिंहपुर खुर्द गांव के समीप नेशनल हाईवे पहुंचेगी किसी वाहन के चपेट में आ गए इसके चलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने 108 की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया वह इसकी जानकारी होते जिला अस्पताल पहुंच इलाज के कार्य में जुट गए घटना के बाद वाहन चालक वाहन भागने में सफल हो गया। लोगों कहना था कि हाईवे के निर्माण कार्य के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन इस पर शासन और प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है। जबकि निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण दुर्घटना मैं लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं यही नहीं कितने लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है।