चंदौली। आगामी बकरीद त्योहार को लेकर शुक्रवार को थाना प्रभारी अरविंद यादव के नेतृत्व ने पुलिस ने नगर में पैदल गस्त किया औऱ शांति तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
इस दौरान अरविंद यादव ने कहा कि बकराईद के त्यौहार पर नगरवासी खुले में पशुओं की कुर्बानी ना करे। अगर इस तरह के खुले में कुर्बानी की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुर्बानी किये हुए अवशेष को गड्ढा खोदकर अंदर दफन कर दे इससे लोगो को परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि त्यौहार को भाई चारे के साथ मनाने एवं सौहार्द बनाए बनाये रखे त्यौहार में अराजकता व अशांति फैलाने वालो को किसी भी सूरत मे बक्सा नही जायेगा ऐसा पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एसएसआई संतोष सिंह, अविनाश गुप्ता, सरोज कुमार, प्रीतम बिंद, चंद्रशेखर यादव, आयुष गुप्ता, सुनील तिवारी मौजूद रहे।