चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में रविवार को पत्नी ने गुस्से में आकर अपने ही पति के ऊपर ही खौलता तेल फेंक दिया। घटना में पति का चेहरा व शरीर बुरी तरह जल गया। परिजनों ने आनन-फानन में तत्काल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। युवक के पिता ने बहु के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बताते हैं कि बिसौरी गांव निवासी महेंद्र सिंह के बेटे मंजीत सिंह 34 वर्ष की शादी एक साल पहले गाजीपुर के सेवराई गांव में हुई थी। मंजीत के पिता महेंद्र सिंह ने बताया की बहू ने चिप्स छानने के बहाने तेल मंगाया। इस पर मैंने दुकान से लाकर उसको तेल दे दिया । चिप्स छानने से पहले उसने तेल को कड़ाही में डालकर गर्म किया । और मौका देख बेड पर सो रहे बेटे मंजीत के ऊपर खौलता तेल डाल दिया। इससे उसका चेहरा व शरीर बुरी तरह जल गया। जिसे जिला अस्पताल के बर्न यूनिट भर्ती कराया गया है।जहा उसकी हालत चिंताजनक बना हुआ है। इससे पहले भी बहू मेरे बेटे की दो जान लेने की कोशिश कर चुकी है । इस बाबत सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर मिली है मंजीत के पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।