चकिया नगर के समीप डूही-सूही गाँव में शुक्रवार को शादी समारोह में महिला से अभद्रता के बाद हुई कहासुनी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें घटना में अजय 40 वर्ष व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल चन्दौली के लिए रेफर कर दिया। डूही-सूही गाँव में राजू राम की पुत्री की शादी थी। शादी में बायापुर गाँव की अंजू देवी भी अपने पति के साथ आयी थी। शादी समारोह के दौरान घराती पक्ष के कुछ लोगों ने रात्रि में अंजू देवी के साथ छेड़खानी कर दी। छेड़खानी का पति ने विरोध किया तो लोगों ने जमकर पिट दिया। मारपीट की सूचना लोगों ने डायल 112 को दी तथा घायल को लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल चन्दौली के लिए रेफर कर दिया जहां घायल का इलाज चल रहा है। वहीं घायल की पत्नी स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की है।