चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर अमड़ा गांव के समीप शुक्रवार को मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार 35 लोग घायल हो गए जहा मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया.जहां सभी का इलाज जारी है। जिसमें कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

बताते है कि धीना थाना अंतर्गत कमालपुर-अमड़ा मार्ग पर मजदूर कमालपुर से पिकअप पर सवार होकर धान की रोपाई करने डैना गांव जा रहे थे। इस दौरान सिकठा गांव निवासी व्यक्ति बाइक पर पत्नी और सवार दो बच्चों को लेकर वापस लौट रहे थे। बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई हालांकि पिकअप चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया इसी प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार सभी मजदूर और बाइक सवार चार लोग घायल हो गए

दुर्घटना के दौरान मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई। जहा ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर जूट स्थानीय लोगों ने मजदूरों को रेस्क्यू कर पिकअप से बाहर निकाला। और तत्काल पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस ने कुछ लोगों को निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया जबकि कुछ मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया