चन्दौली। पुलिस प्रशासन के सुस्त प्रणाली से बेखौफ चोरो का जिला मुख्यालय पर हौसला बुलंद होता जा रहा है। चोर प्रतिदिन किसी ना किसी दुकान का सटर तोड़कर पुलिस को आय दिन चुनौती दे रहे है। लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में न्यू विवेक ट्यूबवेल कंपनी हाडवेयर की दुकान को चोरो ने निशाना बनाया और दुकान में रखे हज़ारों की नगदी सहित समान पर हाथ फेर फरार हो गए।उक्त चोरी की पूरी घटना सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गयीं। भुक्तभोगी सुबह दुकान खोलने पहुचा तो अंदर का नजर देख सन्न रह गया।उसने तत्काल चोरी की सूचना पुलिस दी। मौके पर पहुची पुलिस ने दुकान के अंदर जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गयी। चोरी की इस घटना से व्यापारियों में चोरो के प्रति डर पैदा हो गया। उन्होंने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

बताते है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव निवासी विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में हाडवेयर की दुकान चलाते है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को रात अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। शनिवार की रात चोरो ने उनके हार्डवेयर की दुकान का सटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस कर गल्ले में रखे 6 हज़ार नगदी व हजारों की समान पर हाथ फेर दिया। यही नही जब चोर नगदी व समान चुराने से सफल रहा तो बकायदे चोर से पुलिस प्रशासन व दुकानदारों को मुह चिढ़ाने के लिए सीसी टीवी कमरे के सामने नाचने लगा और थोड़ी देर बाद दुकान के अंदर से निकल कर फरार हो गया। चोर की सभी हरकत सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह जब भुक्तभोगी अपनी दुकान खोलने पहुचा तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गया तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला और जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
इनसेट——–
चंदौली।बीते 11 अप्रैल को एक ही रात में बेखौफ चोरो द्वारा इलिया मोड़ पर चार दुकानों का सटर तोड़कर नगदी सहित हजारों का सामान लेकर चोर फरार हो गए थे। वही चोरो ने शराब की दुकान का सटर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगा था।उक्त चोरी का पूरी घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गयी थी। चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने दुकानों के अंदर जांच पड़ताल कर चोरो को पकड़ने में जुट गई थी। बावजूद इसके चोर अभी तक पुलिस के पहुच से दूर है। आय दिन पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है।